झाड़ फूंक के बहाने महिला से रेप
1 min read
बाधाओं को दूर करने के नाम पर पीड़िता को लिया अपने चंगुल में

जग दर्पण एम ए कुरैशी
लखनऊ। थाना पीजीआई पुलिस ने झाड़ फूंक का झांसा देकर महिला से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाधाओं को दूर करने के नाम पर पीड़िता को अपने साथ पंजाब ले गया। जहां उसके साथ जबरन संबंध बनाये और पैसा ऐंठने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला ने
शिकायत दर्ज कराई थी।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि निगोहां की रहने वाली महिला जो इस समय पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। उसने 9 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले राम नरेश नाम के व्यक्ति ने उसे झाड़ फूंक कर बाधाओं से मुक्ति दिलाने की
बात कही। महिला काफी परेशान थी तो उसकी बातों में आ गई। राम नरेश ने उसे अपने झांसे में लिया और उसे पंजाब स्थित घर ले गया। पंजाब ले जाकर महिला के साथ दुष्कम किया।
उससे पैसे ऐंठे, और विरोध करने पर मारपीट की।पीड़िता की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सोमवार को रामनरेश को किसान पथ के नीचे कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि ए ब्लाक, रेलवे कालोनी थाना
कैण्ट, अमृतसर पंजाब का रहने वाला रामनरेश रावत (55) मस्तीपुर थाना निगोहा, लखनऊ में रहता था। जहां भोले भाले लोगों को झाड़ फूंक कर ऊपरी बाधाओं से मुक्ते दिलाने का झांसा देकर ठगता है। ठग किस्म का होने की वजह से आपना ठिकाना बदलता रहता है। इस वक्त न्यू पेट्रोल पम्प के पास, ग्ली नं0-1 गुरुनानक एवेन्यू, शेरशाह शूरी रोड, अमृतसर पंजाब में रह रहा था।