July 6, 2025

आदमखोर भेड़िये ने 50 साल की महिला की गर्दन पकड़ी, चारपाई से घसीटा, परिजनों के दौड़ने पर भागा

1 min read
Spread the love

बहराइच में लगातार आदमखोर भेड़िया लोगों पर हमले कर रहा है. मंगलवार के बाद बुधवार की रात को भी उसने हमला किया।

जग दर्पण/विनीष पाण्डेय

बहराइच। खैरीघाट इलाके में बुधवार की रात फिर से आदमखोर भेड़िये ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. महिला की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो भेड़िया फरार हो गया. महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया. 5 भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. वहीं कई टीमें छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा है.

खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव में 50 साल की पुष्पा देवी परिवार के साथ रहती हैं. वह बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रहीं थीं. इस दौरान रात करीब 12 बजे आदमखोर भेड़िया दबे पांव घर में घुस गया. उसने महिला की गर्दन को जबड़े में दबा लिया. इसके बाद चारपाई से घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा. महिला की चीख सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई. वह तुंरत मौके पर पहुंचे. इस पर भेड़िया फरार हो गया.
परिवार के लोग पुष्पा देवी को स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां से हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया. महिला के दामाद दिनेश ने बताया कि इस समय उनकी पत्नी मायके में है. पत्नी ने फोन पर घटना की जानकारी दी. इस पर वह ससुराल पहुंचे. चीख सुनकर परिवार के लोग न जगते तो भेड़िया सास की जान ले लेता.

मंगलवार की रात भी भेड़िये ने महसी इलाके के गांव गडरियन पुरवा मैकुपुरवा गांव की 11 साल की सुमन और गांव भवानीपुर की 10 साल की शिवानी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. आदमखोर भेड़ियों के हमले में अब तक 9 बच्चों और एक महिला की जान जा चुकी है. जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. वन विभाग के अनुसार जिस भेड़िये की तलाश की जा रही है, वह लंगड़ा हो सकता है. उसके भेड़ियों का सरदार होने की भी आशंका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.