रिटायर्ड आईपीएस के घर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
1 min read
रिटायर्ड आईपीएस के घर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
लखनऊ। थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरो व एक शातिर महिला चोर कों गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है और शातिर चोरो के पास से कीमती जेवरात व अन्य चोरी का माल बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले जानकारी देते हुए बताया आठ सितम्बर कों रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजू बाबू सिंह निवासी विनीतखण्ड गोमतीनगर द्वारा दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र के आधार जिसमे नौकर ने घर की सारी ज्वैलरी चोरी कर ली थी। जिसमे पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और घटना के खुलासे कों लेकर कई टीमों का गठन किया गया था।
जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस द्वारा पंकज कुमार गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता निवासी ग्राम कोतवालपुर, विशाल पुत्र सत्यप्रकाश सिहं निवासी ग्राम पोस्ट कोरोराधवपुर थाना हैदरगज अयोध्या, अनीता गुप्ता उर्फ डिम्पल पत्नी पंकज गुप्ता को खरगापुर आउटर के पास गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार चोरो के कब्जे से कीमती जेवरात, सामान दो जोड़ी कंगन, दो गले का हार, एक मंगल सूत्र, एक मंगल सूत्र का पैंडल, दो नाक की कील, एक जोडी कान की सुई धागा, एक जोड़ी कान की बाली, एक नाक की नथ्नी, तीन जोडी पायल, एक कमर कर्धनी, तीन जोड़ी बीछिया के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया की पीड़ित के घर में घरेलू नौकर का कार्य करते थे तथा काम करते हुए धीरे-धीरे बिना किसी को पता चले चोरी से थोड़ा थोड़ा सामान चोरी करते रहे। घटना कारित करने वाले अन्य अभियुक्त शैलेन्द्र की तलाश जारी है, शीघ्र ही शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी की जायेगी।