April 29, 2025

पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच से की शिकायत

1 min read
Spread the love

युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

रिपोर्ट कृष्ण कुमार

कोतवाली कोच, जालौन आकाश पांडे पुत्र श्रीनिवास  मु० सुभाष नगर कोंच का निवासी है। विगत 13.04.2025 को प्रार्थी ने ऑनलाइन द्वारा कार्तिक पैट्रोल पम्प (तरसोलिया का) की शिकायत की थी। उक्त पैट्रोल पम्प कर्मचारी द्वारा प्रार्थी की मोटर साइकिल में पैट्रोल न डालने के सम्बन्ध में थी। प्रार्थी के पास दिनांक 16.04.2025 को पैट्रोल पम्प से मो0नं0- 8840205522 पर कॉल आई की. पैट्रोल पम्प से अभिषेक तरसौलिया बोल रहा हूँ कि पम्प पर आ जाओ, बात करना है। प्रार्थी पम्प पर नहीं गया। दिनांक 17.04.2025 को एरिया सेल्स मैनेजर का प्रार्थी के पास फोन आया कि आपने जो शिकायत की है।

उस सम्बन्ध में पम्प पर जाकर बात कर लो। घटना आज दिनांक 18.04.2025 की है प्रार्थी अपने दोस्त शिवांश श्रीवास्तव, अंशू, ऋषि त्रिपाठी, छोटू के साथ पैट्रोल पम्प पर गया। तो पम्प पर अभिषेक तरसोलिया मिले और प्रार्थी को अपनी केविन में ले गया एवं प्रार्थी के दोस्तों से कहा कि आप लोग बाहर ही बैठो। अभिषेक तरसौसिया प्रार्थी के साथ बदतमीजी पूर्वक बाते करने लगे और कहा कि तुमने जो शिकायत की है वह वापिस ले लो। प्रार्थी ने कहा कि शिकायत वापिस नहीं लूंगा तो वह प्रार्थी के साथ गाली गलौच करने लगाऔर प्रार्थी के मारने के लिये प्लास भी उठा लिया था।

शोर गुल सुनकर प्रार्थी के दोस्त भी केविन में आ गये तो अभिषेक तरसौलिया धमकाने लगा कि तुम्हें जहां शिकायत करनी है कर आओ, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, उक्त पांडे को केविन से भगा दिया और धमकी दी कि दुबारा पैट्रोल पम्प पर आये तो तुम्हारे लिये अच्छा नहीं होगा।

आकाश पांडे ने प्रभारी निरीक्षक कोंच को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी और उक्त पेट्रोल पंप मालिक अभिषेक तरसोलिया के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोंच से निवेदन किया कि रिपोर्ट दर्ज कर उक्त अभिषेक तरसौलिया के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.