दोस्त ने शा्दी का झांसा देकर युवती से रेपकिया
1 min read
प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन, गिरफ्तार
जग दर्पण/एम ए कुरैशी

लखनऊ। मडियांव इलाके में रहने वाली एक युवती को उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। उसके प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन करा दिया। शादी का दबाव बनाने पर मारपीट की। युवती के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से
आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके क्राइम रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है।
पीड़ता ने 9 जुलाई को मड़ियांव थाने में एक युवती ने दोस्त रंजीत मौर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि आरोपी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर अपनी बातों में फंसाकर दोस्ती की। उसके बाद मिलने लगा। एक दिन मौका फायदा उठाकर रेप किया। उसके बाद शादी
का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा। उसके परिजनों ने भी उसका साथ दिया। विरोध पर मारपीट की। मड़ियांव पुलिस के एफआईआर दर्ज करते ही आरोपी फरार हो गया था। उसके बाद पुलिस ने कई दबिश देने के बाद गैर जमानतीय वारंट जारी करा दिया था। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर लोहिया पार्क चौक से मदेयगंज गुलजार शाह मजार निवासी रंजीत मौर्या को पकड़ लिया।