July 7, 2025

CM आवास के पास महिला के द्वारा खुद क़ो आग लगाने का मामला

1 min read
Spread the love

पुलिस ने महिला क़ो आत्मदाह के लिए उकसाने वाले शख्श क़ो किया गिरफ्तार

जग दर्पण/एम ए कुरैशी

लखनऊ। CM आवास के पास महिला के द्वारा खुद क़ो आग लगाने का मामले में पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार क़ो किया गिरफ्तार वकील सुनील कुमार के कहने पर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग – लखनऊ पुलिस सरकार की छवि धूमिल करने व पुलिस एवं सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाने के उद्देश्य से महिला क़ो आत्मदाह करने के लिए वकील ने उकसाया था।

गौतम्पल्ली पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार पर दर्ज की FIR गौतम्पल्ली थाने के दरोगा बागेश कुमार की शिकायत पर BNS की धारा 108, 49, 226, 131 और 61 के तहत गौतम्पल्ली थाने मे FIR पुलिस क़ो महिला के मोबाइल से मिली 4 मुख्य वॉइस रिकॉर्डिंग

वकील सुनील कुमार ने कहा था CM आवास के पास आग लगाओगी तो पुलिस तुम्हारे आगे पीछे घूमेगी उन्नाव के पुरवा थाने के पुलिसकर्मियों क़ो सबक सिखाने के लिए वकील ने लगवाई थी
आग उन्नाव के पुरवा इलाके का रहने वाला हैं अधिवक्ता सुनील कुमार मंगलवार सुबह CM आवास के पास उन्नाव की रहने वाली महिला ने खुद क़ो लगाई थी आग अभी भी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज मे हैं भर्ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.