मुनीम से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ। थाना पीजीआई व सर्विलांस सेल (डीसीपी पूर्वी) की संयुक्त पुलिस टीम ने लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को लूट की योजना में शामिल दो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए लुटेरों के पास से लूटे गए एक लाख पचास हजार रुपये व तीन दो पहिया वाहन व दो मोबाइल फोन, एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह गिरफ्तार आरोपियों और घटना के खुलासे को लेकर बताया की बीते दिनों किसान पथ थाना पीजीआई थाना क्षेत्र पर पुलिस को एक व्यक्ति से असलहे के बल पर लाखों रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ़्तारी को लेकर सर्विलान्स, क्राइम टीम व स्थानीय पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया मामले की जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जगत खेड़ा नहर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति लूट के पैसे आपस में बाट रहे है सूचना पाकर पुलिस टीम अमोल के जंगल के पास पहुंची तो वहां बदमाश लूट के पैसै आपस में बाट रहे है।
पुलिस एक बारगी दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश अंश अवस्थी पुत्र नरेन्द्र कुमार, मो शारीक पुत्र लाल मोहम्मद निवासी फतेहगंज, मौसम पाल पुत्र श्रवण पाल निवासी ग्राम सलीमपुर बतौरा, युवराज पाल निवासी ग्राम भरोसा, आशु्तोष अवस्थी पुत्र रंजन अवस्थी निवासी ग्राम भरोसा पोस्ट मोंदा, सलमान उर्फ कल्लू पुत्र नौशाद को गिरफ्तार किया गया।इनके पास एक पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस व पैसे बरामद हुए। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पैसा हम लोगों ने पिकप डाला किसानपथ के ऊपर डलौना के पास से लूटा था।