गर्लफ्रेंड के साथ टप्पेबाजी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ। थाना कृष्णानगर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय टप्पेबाजी गिरोह के एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। गिरफ्तार टप्पेबाज के पास कीमती ज्वैलरी, चार फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान एवं चारपहिया वाहन बरामद हुआ है।
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरुप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की श्रीचन्द सेहित्या निवासी कन्हैया कुन्ज कृष्णानगर ने थाना कृष्णानगर पर 12 जून को इनकी माता सत्संग सुनकर घर जाने के लिये रिक्शे का इन्तजार करते समय अज्ञात महिला द्वारा पाउडर जैसा पदार्थ छिड़ककर टप्पेबाजी कर ज्वैलरी आदि ठग ले गए। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सर्विलांस, क्राइम टीम व स्थानीय थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों व अन्य मैनुअल व इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर सुमित कुमार पुत्र स्व श्यामकुमार सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी जिला आउटर दिल्ली मूल पता नगरी कोसीकला जनपद से गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया की अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य है जो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, चण्डीगढ़, लखनऊ समेत देश के कई राज्यों में घूम घूम कर टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करता है। उक्त गिरोह द्वारा देशी व अवैध शराब बेचना व देश के अलग-अलग शहरों में घुम-घुम कर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर नकली नोटों की गड्डी दिखाकर, जेवर आदि का खरीदने का लालच देकर, असली जेवर छिने जाने का डर दिखाकर सम्मोहित कर पीड़ित से पहने हुए असली जेवर उतरवा कर टप्पेबाजी की घटना करते हैं। जांच में पता चला की इनकी गाड़ी पर लगी नम्बर प्लेट नकली थी।