घरेलू विवाद में युवक की हत्या, बड़े भाई और छोटे भाई के बीच हुआ था विवाद
1 min read
लखनऊ। थाना महानगर क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां घरेलू विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को लेकर मौके से भाग निकला। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक निशातगंज के निवासी दशरथ यादव (45) और राज किशोर दोनों सगे भाई थे। शनिवार को घर में निर्माण कार्य चलने के दौरान दोनों भाइयो में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा और राज किशोर ने अपने छोटे भाई दशरथ के सर पर ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया की दशरथ और राजकिशोर दोनों भाई है। घरेलू विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और पत्नी संग मौके से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
