July 6, 2025

लिफ्ट मांगकर लूट करने वाले गिरफ्तार, मजबूरी बताकर कार सवार से लेते थे, लिफ्ट

1 min read
Spread the love

लखनऊ। राजधानी में लिफ्ट लेकर कार लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मजबूरी बताकर अभियुक्त कार सवारों से लिफ्ट लेते थे। इसके बाद रास्ते में ले जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी में दो नाबालिग भी शामिल है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी जोन शशांक सिंह ने बताया 22 फरवरी को थाना सुशांत गोल्फ सिटी को एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें वादी विवेक सिंह पुत्र गिरीश प्रताप सिंह निवासी बजरंग नगर थाना कृष्णानगर ने बताया कि वह अपनी मारूती कार से मोहनलालगंज से फैजाबाद रोड की तरफ जा रहे थे।

तभी अचानक तीन व्यक्तियों ने रास्ते में उससे लिफ्ट मांगी और उसकी गाड़ी रोक कर बैठ गये तथा कुछ दूर जाने के बाद युवकों ने पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और उसकी गाड़ी लूट कर ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। घटना के खुलासे को लेकर डीसीपी दक्षिणी द्वारा तीन टीमो का गठन किया गया।

इन टीमो द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी कैमरो की सहायता से पीछा किया गया। जिसमे लखनऊ, कानपुर, उन्नाव मे इनकी लोकेशन का होना ज्ञात हुआ। इसी के आधार पर रविवार को पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से एक मारूती सुजुकी एस प्रेसो कार व घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा इण्डिका बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आशीष कुमार दुबे, कृष्ण कुमार यादव है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया उन्होंने या कि पिछले महीने हम दोनों ने अपने दोस्त बाल अपचारी निवासी थाना मोहनलालगंज, बाल अपचारी थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, हिमांशु पुत्र दीपक निवासी ग्राम माधव खेडा रेनाल्ट शोरूम के सामने थाना मोहनलालगंज के साथ मिलकर वाहन व एक मोबाइल फोन इन्दिरा नगर किसान पथ से कार से आकर चोरी किया था। चोरी किए गए मोबाइल फोन के बारे में पूछने पर आशीष ने बताया कि चोरी करने के बाद गाड़ी में रखा मोबाइल फोन स्वीच आफ कर पकड़े जाने की डर से रास्ते में ही फेंक दिया था चोरी की घटना पांचों ने एक राय होकर की थी। आज वाहन बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.