बंद मकानों से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ चोरी की 5 बाइक बरामद
1 min read
लखनऊ। थाना मडियांव अपराधा शाखा की संयुक्त टीम द्वारा बंद घरों में ताला तोड़ कर व घरेलू सामान तथा मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन व चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद किया है।
डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इनायत अली पुत्र शमशेर अली और मोहम्मद कलीम पुत्र मो. शकील है। इनायत टाइल्स लगाने का काम व कलीम सिलाई करने का काम करता है। पूछताछ करने पर पता चला कि ये दोनों ही दो तरीके से चोरी करते हैं।
एक वाहन की चोरी और दूसरा बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी करने का काम करते हैं। दोनों से पूछताछ करने पर बताया कि मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक खाली प्लाट में चोरी की बाइक को छिपाकर रखा है। जिसे गुरुवार को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के बताए गए स्थान से पांच बाइक बरामद किया है। पूछताछ करने के बाद दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
