September 7, 2025

असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

1 min read
Spread the love

लखनऊ। थाना बंथरा पुलिस टीम द्वारा यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित असिस्टेंट आपरेटर भर्ती परीक्षा- 2022 में वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया एक सॉल्वर व अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।  परीक्षा सम्बन्धी कूटरचित दस्तावेज, एक काले रंग का बैग, दो आधार कार्ड दो डेबिट कार्ड, एक प्रवेश अनुक्रमांक 18173317068 जिस पर नाम अजीत यादव अंकित है, एक मोबाइल फोन, एक टिकट दानापुर से लखनऊ जक्शन, एक मोबाइल चार्जर, एक कंबल रंग गुलाबी काला, 740 रुपये नकद बरामद किया गया है।

मंगलवार को अति निरीक्षक विजेंद्र कुमार थाना बंथरा की ड्यूटी यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र सुल्तान फाउन्डेशन हामी कैम्पस आजाद गेस्ट हाउस के सामने लखनऊ कानपुर रोड थाना बंथरा पर लगी थी। जिनके साथ अन्य पुलिस कर्मी भी डियूटी पर लगे हुये थे। प्रथम पाली की परीक्षा में सेन्टर पर प्रोसेस को फॉलो करते हुए लैब में फोटो कैप्चर प्रोसेस बायोमैट्रिक टीम द्वारा कम्पलीट किया गया। बायोमेट्रिक टीम की कमाण्ड सेन्टर से परीक्षाकर्मी काजल के पास काल आया कि रोल नंबर 18173317068 और सीट नंबर 94 पर बैठे अभ्यर्थी का आधार बैरीफिकेशन फिर से कीजिए।

काजल के द्वारा उक्त सीट संख्या पर जाकर आधार बायोमेट्रिक बेरिफिकेशन किया गया। काजल द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी बायोमेट्रिक मिलान नहीं हुआ। जिसके बाद काजल के द्वारा उसी नम्बर पर फोन करके बताया गया कि आधार वेरीफाई नहीं हो रहा है। यह सुनिश्चित करने के बाद कमाण्ड सेन्टर के आदेश पर काजल के द्वारा इस अभ्यर्थी (अजीत यादव) के सही न होने की जानकारी सर्वर रुम में दी गई। कमाण्ड सेन्टर से केन्द्र अधीक्षक मो. आजम के पास कार्रवाई के लिए मेल प्राप्त हुआ तथा फोन से भी कार्रवाई कराने की बात कही गई।

इसके उपरान्त केन्द्र अधीक्षक मो. आजम द्वारा उक्त सूचना अति. निरीक्षक विजेन्द्र कुमार को दी गई। तत्पश्चात विजेन्द्र कुमार द्वारा अभ्यर्थी अजीत यादव के स्थान पर परीक्षा देने आये अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से कन्ट्रोल रुम में लाया गया। पूछताछ की गई तो उसने अपना सही नाम प्रदीप कुमार पुत्र मधुसूदन बिन्द निवासी- वार्ड नंबर छह ग्राम सबचक थाना चिकसौरा जिला नालन्दा राज्य बिहार पिन कोड 801304 बताया तथा यह भी बताया कि वह वास्तविक अभ्यर्थी अजीत यादव पुत्र संतोष यादव निवासी नगला चैनसुख थानुमई फिरोजाबाद यूपी रोल नंबर 18173317068 की जगह परीक्षा दे रहा था। जिसके बदले में उसे 20,000 रुपए परीक्षा के बाद देने की बात तय हुई थी।

सेन्टर में बाहर काउन्टर पर जमा प्रदीप कुमार के बैग को मंगवाकर उसके समक्ष खुलवाया गया तो उसमें दो आधार कार्ड क्रमश: प्रथम आधार संख्या 230254786253 जिस पर नाम प्रदीप कुमार लिखा पाया गया तथा दूसरा आधार संख्या 806865426217 जिस पर नाम अजीत यादव लिखा व फोटो लगी पायी गयी, बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त बैग से मोबाइल फोन, एक अदद एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड, एक अदद उज्जीवन बैंक का डेबिट कार्ड व एक टिकट दानापुर से लखनऊ जंक्शन का आदि सामान बरामद हुआ। अजीत यादव नामक आधार कार्ड संख्या 806865426217 को मौके पर चेक किया गया तो उस पर लगी फोटो से पकड़े गये अभियुक्त प्रदीप कुमार का फोटो मैच नहीं होने पर नियमानुसार अभियुक्त प्रदीप कुमार हिरासत पुलिस में लेकर थाना बंथरा पर लाया गया। जहां पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.