शादी शुरू होते ही राजधानी में फिर चोर हुए सक्रिय
1 min read
लखनऊ। शादी शुरू होते ही एक बार फिर राजधानी में चोर सक्रिय हो गए है। थाना चिनहट में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां का रहने वाला एक परिवार घर का ताला बंद करने के बाद एटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया। वापस लौटकर घर आया तो अंदर का नजारा देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। चूंकि घर के अंदर रखे आलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे।
राजकुमार पुत्र स्व. रामवीर सिंह निवासी हिम सिटी पार्ट वन देवा रोड ने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि तीन फरवरी को वह परिवार समेत अपने पैतृक घर ग्राम तौसाइया किसानन थाना जसरथपुर जनपद एटा एक शादी में गया था। जब वह मंगलवार को वापस लखनऊ स्थित अपने घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर के कमरे का भी ताला टूटा मिला। कमरे में रखे बक्से का ताला भी टूटा होने के कारण उसने जब बक्सा खोलकर देखा तो बक्से में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात व 45 हजार रुपये नकदी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। साथ ही कमरें में कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े मिले। सूचना पर चिनहट पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ थाना पारा क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक बार फिर दुकान के बाहर खड़ी साइकिल पर हाथ साफ कर दिया।
जबकि अभी कुछ दिन पहले इसी थानाक्षेत्र में हंसखेड़ा के प्रसादी खेड़ा में ई रिक्शा को चोरी कर लिया था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी की पुलिस चोरों से निपटने को लेकर कितना गंभीर है। इसी प्रकार से दो दिन पहले पूजा सिंह पत्नी स्व. शैलेन्द्र कुम सिंह निवासी- हालपता- आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बिहारी का किराये का मकान नीलमथा पाल डेरी के पास शाहीन कालोनी थाना कैंट मूलपता-ग्राम रघुनाथपुर पोस्ट अनावा थाना पुवाया जनपद शाहजहांपुर ने थाना कैंट पर सूचना दिया कि वादिनी वर्तमान में जीआर (गोरखा रेजीमेंट) रिकार्ड ऑफिस कैंट लखनऊ लिपिक के पद पर कार्यर हैं।
वादिनी उक्त किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है। वह 31 जनवरी को अपनी ड्यूट पर गई थी। जब शाम के समय ड्यूटी से पर वापस आयी और बेड से सामान निकालने के लिये बेड खोलात देखा कि बेड में रखा जेवर का बैग गायब था। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
