कैंट में अचानक संदिग्ध विस्फोट से युवक की मौत, तेज धमाका होने से मौके पर मची अफरातफरी
1 min read
लखनऊ। थाना कैंट इलाके में कबाड़ की दुकान
संदिग्ध विस्फोट से एक युवक की मौत कैंट के लकड़ी मोहाल इलाके में हरदोई निवासी कृष्ण कुमार (34) कबाड़ का काम करते थे। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे के आस पास विस्फोट हुआ जिसमे कुष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गई। कबाड़ की दुकान लक्ष्मीकांत गुप्ता पुत्र स्व रामचंद्र गुप्ता निवासी आजाद मोहाल सदर बाजार थाना कैंट की है। लकड़ी मोहाल सदर बाजार स्थित कबाड़ की दुकान में हुए अचानक संदिग्ध विस्फोट से दुकान में लगभग 3 वर्षो से मजदूरी कर रहे थे। रामकृष्ण उम्र 34 वर्ष पुत्र बैजनाथ निवासी मुन्ना लाल खेड़ा थाना बेनीगंज हरदोई की मौके पर मृत्यु हो गई। कबाड़ की दुकान पर तीन मजदूर नियमित रूप से कार्यरत थे। जिसमें मृतक के अतिरिक्त उसका सगा बहनोई बबलू कुमार व बशारत अली साथ में ही कार्य करता थे जिसमें बबलू कुमार विस्फोट के समय मौजूद था जिसके अनुसार तत्समय आवाज एवं गुबार उठ था। विस्फोट कैसे हुआ इसकी जानकारी किसी को नही हुई। मौके पर फॉरेंसिक और बीडीडीएस द्वारा भी जांच की गई। पर अभी तक जांच में किसी विस्फोटक पदार्थ के संबंध में स्थति स्पष्ट नहीं हुई।
मौके पर डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी कैंट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के शव के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।
