पारा में पकड़ी 37 लाख की अवैध शराब, तस्कर फरार
1 min read
लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में रविवार को अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही कुल 645 गत्ते में 5720.40 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब कीमत लगभग 37 लाख रुपए व प्रयुक्त एक डीसीएम ट्रक को बरामद किया गया। हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहे। जानकारी में पता चला कि यह शराब हरियाणा से अन्य प्रतिबंधित राज्यों में शराब सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।
डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि थाना पारा पुलिस टीम द्वारा कुल 645 गत्ते में कुल 5720.40 लीटर अवैध अपमिश्रित कूटरचित चण्डीगढ़ निर्मित शराब मय कूटरचित बारकोड कीमत लगभग 37 लाख, एक डीसीएम ट्रक व फर्जी व कूटरचित तैयार इनवायस बिल, टैक्स इनवायस तथा इ-वे बिल बरामद किया गया जो हरियाणा से कोलकाता के लिए निर्गत 200 आर्गेनिक कम्पोस्ट बैग पर जारी है।
शराब की बरामदगी एचपी पेट्रोल पम्प के निकट भरोसा मोड़ पारा से ट्रक को बरामद किया गया है। शराब तस्कर फरार हो गए हैं उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। वहीं उक्त क्षेत्र सेक्टर 10 के आबकारी इंस्पेक्टर अखिल गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और अवैध शराब कृत्य से जुड़े इस प्रकरण में जरूरी विभागीय कार्रवाई को करने में लोकल पुलिस टीम की मदद की।
