हजरतगंज में अमर्यादित गाना गाने पर तीन गिरफ्तार
1 min read
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते जगह-जगह डीजे पर हो रहा था डांस
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज चौराहे से चंद कदम की दूरी पर अमर्यादित गाने पर जमकर डांस हो रहा था। जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द्ध बिगड़ सकता था। इसके बाद भी चौराहे पर तैनात पुलिस ने इसका तनिक भी संज्ञान नहीं लिया। जब इस गाने को सुनने के बाद लोग अपने दरवाजे व खिड़कियां बंद कर लिया। स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद भी जब गाना बजना बंद नहीं हुआ तो फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर डांस व गाने को बंद कराने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके खिलाफ मंगलवार को शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने के कारण राजधानी में भी जगह-जगह पर भंडारे के साथ-साथ डांस का आयोजन किया गया था। लोग जगह-जगह पर सड़क के किनारे डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। कुछ ऐसा ही हजरतगंज के पास नरही मार्केट के इंट्री प्वाइंट पर भी किया जा रहा था। दिन में ही यहां पर डीजे रखकर लड़कों द्वारा भक्ति गाने पर डांस किया जा रहा था लेकिन रात में गाने का स्वरूप बदल गया और फिर अमर्यादित गाना बजने लगा।
काफी देर तक ऐसा होने पर लोगों ने विरोध किया तो और डीजे का साउंड बढ़ा कर डांस करने लगे। जबकि डीजे पर ऐसा गाना बज रहा था जिसे सुनने के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द्ध खराब हो सकता था। इसलिए लोग इसका विरोध कर रहे थे। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि शाम के समय हजरतगंज में भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद रही। इसके बाद भी पुलिस को अमर्यादित गाना नहीं सुनाई दिया। जब पानी सिर से ऊपर होने लगा तो लोगों ने डांस और गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हजरतगंज पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंचकर गाने व डांस को बंद कराया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मौके से मोहित गुप्ता, कुलदीप पाल, अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
