किसान पथ पर की थी ट्रक चालक की हत्या, दो गिरफ्तार
1 min read
लखनऊ। सर्विलांस व क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किसान पथ पर मिले शव के संबंध में पंजीकृत हत्या के अभियोग बनाम अज्ञात का सफल अनावारण करते हुए घटना में शामिल दो शातिर हत्यारोपी अभियुक्तों का किया गया गिरफ्तार।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि 13 जनवरी को सुबह 9.30 बजे पीआरवी 2500 द्वारा थाना बीकेटी को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक शव ग्राम दुर्जनपुर थाना बीकेटी के निकट किसान पथ पर सड़क के किनारे पड़ा है। सूचना पर थाना बीकेटी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी व नियमानुसार परिजनो की उपस्थित में पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए केजीएमयू भेजा गया था। उक्त के सम्बन्ध में 16 जनवरी को वादी राजपाल पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी ग्राम जमामर्दपुर थाना विशुनगढ कन्नौज कि लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
उक्त घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुये अभियुक्तों की सुरागरसी पतारसी व रोकथाम अपराध के लिए गुरुवार को किसान पथ से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अरूण गौतम पुत्र स्व. वीरेन्द्र गौतम निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मिठठू उर्फ राकेश रावत पुत्र बब्लू रावत निवासी भैसामऊ थाना बीकेटी बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि 12 जनवरी की रात को घटनास्थल के पास मदिरा पान करके लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बारे में प्लान बना रहे थे। इस दौरान इनके द्वारा हाईवे पर आ रही एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक प्रदीप रूका तो दोनों चढ़ गए और उससे रुपये की डिमांड करने लगे।
जब उसने पैसा देने से मना किया तो हाथापाई करने पर उतर आये। इस दौरान अभियुक्त अरुण गौतम ने प्रदीप के ऊपर चाकू से वार किया तो राकेश रावत ने चापड़ से वार करके बुरी तरह से घायल कर दिया। प्रदीप को जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया। इनके अपराधिक इतिहास की बात की जाये तो ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं। थाना बीकेटी व अन्य थानों में इनके ऊपर लूट, मारपीट करने के मुकदमे दर्ज है। लगातार घटना के बाद टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। चूंकि यह पूरी तरह से ब्लाइंड केस था। इसमें मैनुअल और सर्विलांस की मदद से सफलता मिल पायी है। दोनों अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने का प्रयास रहेगा।
