July 6, 2025

तीन दबंगो ने छात्र को स्कूटी से टक्कर मार कर पीटा

1 min read
Spread the love

तीन दबंगो ने छात्र को स्कूटी से टक्कर मार कर पीटा

जग दर्पण/अरुण दुबे

उरई। कोतवाली के अन्तर्गत राठ रोड़ गोपाल गंज मुहल्ले मे तीन दबंग युवको ने एक पैदल जा रहे छात्र को तेजी लापरवाही से एक्टीवा स्कूटी चलाकर टक्कर मार दी। उसके बाद उन्होने छात्र को चार-पांच चांटे जड़ दिए।

राहगीरो ने बीच बचाव करके युवक को बचाया और डिप्टी गंज पुलिस को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया जब पुलिस ने तीनो से ड्राईविंग लाईसेंस मांगा तो उनके पास कोई ड्राईविंग लाईसेंस नही था इसके इलावा जिस एक्टिवा 4जी स्कूटी क्रमांक यू पी 92 वाई 4835 वह सवार थे वह हजारीलाल श्रीवास्तव के नाम दर्ज है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाघर से मौनी‌ मंदिर की ओर जाने वाले तरफ से आकर सावरिया आईस्क्रीम के पास तेजी और लापरवाही से छात्र को स्कूटी चलाकर टक्कर मार दी। स्कूटी सवार तीनो युवक जिनके नाम वंश पुत्र अंकित श्रीवास्तव हाल निवासी लहारियापुरवा उरई, बिट्टू पाठक पुत्र शिव कुमार पाठक हाल निवास जैसवाल टाॅवर उरई, अंकित गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी स्टेशन रोड़ उरई ने फिर एक राय होकर छात्र को मारा पीटा।

जब छात्र ने स्कूटी की फोटो लेनी चाही तो उपरोक्त तीनो गाली गलौच कर मारपीट कर जानमाल की ‌धमकी दी। और परिवार मे एड़वोकेट सदस्य होने की धमकी देकर धमकाया। राहगीरो व छात्र ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची डिप्टी गंज पुलिस ने छात्र तथा तीनो दबंग युवको को चौकी‌ ले गयी।

जहां दबंग युवको ने अपने दारूबाज दोस्तो को‌ बुलाया जो नशे मे धुत होकर अपने को भाजपा का बड़ा नेता बताकर तीनो दबंग युवको छुड़वाने की ‌कोशिश की। जिस वजह से पुलिस दवाब मे आ गई और पुलिस तीनों दबंगो को छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.