July 6, 2025

स्कूल के प्रबंधक द्वारा दलित बच्ची के साथ मारपीट की शिकायत एसपी से की

1 min read
Spread the love

स्कूल के प्रबंधक द्वारा दलित बच्ची के साथ मारपीट की शिकायत एसपी से की

जग दर्पण/अरुण दुबे

उरई। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम भगौरा निवासी श्रीमती प्रवेश कुमारी पत्नी हरीशंकर ने आज एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्र आर्यन जाटव तकदीर सिंह इंटर कालेज सिम्हारा (न्यामतपुर) कक्षा 9 में शिक्षा ग्रहण करता है।

07 अक्टूबर को लगभग 9 बजे पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान मेज पर बैठने को लेकर छात्र धुर्व का आपस में विवाद हो गया जिसकी शिकायत प्रार्थनी के पुत्र ने प्रधानाचार्य से की तो मौके पर प्रबंधक राजकुमार ने उसके पुत्र आर्यन स्कूल से बाहर निकाल दिया तथा उसकी जमकर मारपीट कर डाली जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें भी आयी जिसकी बजह से वह बेहोश हो गया जो शाम तक घर नहीं आया तो उसकी तलाश की गयी निपनिया चौराहा पर बेहोश पड़ा था।

जिसकी जानकारी उसके रिश्तेदार बृजेश कुमार ने फोन के माध्यम से दी।पीड़ित महिला का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस चौकी जाकर की फिर भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं तो प्रार्थनी ने सरकारी एम्बुलेंस से उपचार के मेडिकल कालेज उरई लेकर आयी जिसका उपचार चल रहा है। पीड़ित दलित महिला ने स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग एसपी से उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.