ग्राम बरोदाकला मे तेलू भोज खाने से कई लोग बीमार एक बच्चे की मौत
1 min read
ग्राम बरोदाकला मे तेलू भोज खाने से कई लोग बीमार एक बच्चे की मौत
घटना की खबर पाकर डीएम एसपी और सीएमओ आये

जग दर्पण/मारुतिनंदन
कोंच (जालौन)। कोंच सर्किल के थाना कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरोदा कला एक तेलू भोज मे जाना लोगो को भारी पड़ गया और कई लोग बीमार हो गए और एक बच्चे की मौत की खबर मिली है मिली जानकारी मे बताया गया है।
की गाँव बरोदा कलां के साहब सिंह पुत्र हरी प्रकाश के यहां सोमवार शाम को दूध के तेलू की दावत थी,जिसे खाने के लिए हरी प्रकाश ने अपने समाज के लोगों को बुलाया था जिसे खाने के लिए बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग गए हुए थे तेलू खाने के बाद जब तीन दर्जन से अधिक लोग अपने अपने घर पहुंचे तो उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगे, जिसको देखते हुए।
उन्होंने गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया मगर हालात में सुधार न होने पर एंबुलेंस को बुलाया गया, सूचना पर गांव में चार एंबुलेंस पहुंची और बीमार हुए सभी लोगों को तत्काल इलाज के लिए सुबह कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए इलाज शुरू कर दिया, जिसमें तीन दर्जन से अधिक लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं फूड प्वाइजनिंग की घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राजेश कुमार पांडेय एसपी डा दुर्गेश कुमार सीएमओ डा एन डी शर्मा एसडीएम ज्योति सिंह सी ओ अर्चना सिंह आदि अधिकारी मौके पर आये और और डॉक्टर से इस मामले की जानकारी ली जहां डॉक्टरों ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी लोगों की हालत बिगडी है।
जिनमे दो लोगो को सीवीयर डिहाईड्रेशन होने के कारण मेडिकल कालेज रिफर किया गया जिनमे एक बच्चा आर्यन पुत्र अनिल कुमार उम्र नो साल की मौत हो गई है इस घटना से गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।