बाइक सवार युवकों ने युवती के गले से उड़ाया मंगलसूत्र
1 min read
अपर पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र लगायी न्याय की गुहार

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
उरई (जालौन )। पूरा मामला थाना रामपुरा के ग्राम बहराई का हैं वहा की एक युवती ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की उसके ग्राम के 2 युवक सूरज सिंह व सीबू बाइक से आये ओर अचानक से उन्होंने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी।
जिससे उसके पति प्रार्थी व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये इस मारपीट मे प्रार्थी के गले का मंगल सूत्र व कान के बाला भी आरोपियों ने छीन लिए व जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से फरार हो गये परन्तु आनन फानन मे मे उनकी बाइक मौके पर ही छूट गयी जिसको पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया था पर अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं की हैं प्रार्थी ने न्याय की गुहार लगाई हैं।