सदर कैंट में फल की दुकान में लगी आग
1 min read
लखनऊ। राजधानी के सदर कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक फल की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा।
मंगलवार की भोर में फायर स्टेशन हजरतगंज को सूचना प्राप्त हुई की सदर बाजार पुल के नीचे गायत्री मिष्ठान के सामने एक फल की दुकान में आग लगी हुई है।
तुरंत फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो देखा कि जीत बहादुर गुप्ता सन ऑफ रामरूप गुप्ता निवासी आजाद मोहाल थाना कैंट के फल की दुकान में आग लगी थी। जिसे मोटर फायर इंजन की सहायता से पानी लेकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग लगने का कारण चौकी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से उस दुकान में आग लग गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
