April 29, 2025

टीचर शारीरिक संबंध बनाने का प्रेशर बना रहा

1 min read
Spread the love

पैरा मेडिकल छात्रा बोली नंबर ब्लॉक की तो नस काटने की धमकी दी, चाकू लेकर घर मारने पहुंचा

जग दर्पण/एम ए कुरैशी

लखनऊ। मेडिकल छात्रा ने अपने टीचर पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव डालने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि अगर वो उसकी बात नहीं मानेगी तो एग्जाम में फेल कर देगा। अपने हाथ की नस काटने की धमकी दी।यही नहीं छात्रा के घर चाकू लेकर पहुंच गया। जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा उसे तीन साल से जानती है। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

छात्रा सीतापुर जिले की रहने वाली है, उसने साल 2021 में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ एलॉयड हेल्थ साइंस’ में जीएनएम में एडमिशन लिया था। अभी वो थर्ड ईयर की छात्रा है। छात्रा का कहना है कि इस दौरान वहां पढ़ाने वाले शिवम सिंह ने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद रोज फोन करके परेशान करने लगा। टीचर ने कहा कि मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हें परीक्षा में फेल कर दूंगा और करियर बर्बाद कर दूंगा। इस डर से छात्रा ने टीचर से बात शुरू कर दी। बातचीत के दौरान टीचर ने कई बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
बनाया। जब छात्रा विरोध करती तो टीचर उसे बदनाम करने की धमकी देता था।

पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल पहले टीचर शिवम सिंह उसका पीछा करते समय हनुमंत धाम मंदिर तक पहुंच गया। जहां, जबरदस्ती कुछ फोटो क्लिक कर लिया और उसे एडिट करके अश्लील बना लिया। एडिटेड तस्वीरें दिखाकर वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही कहा कि मेरी बात न मानने पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।पीड़िता का आरोप है कि वह जब भी आरोपी शिवम का नंबर ब्लॉक करती है, वो नए नंबर से कॉल करता है। मैं अपना नंबर चेंज करती हूं तो मेरी किसी सहेली या कॉलेज रिकॉर्ड से नंबर निकाल लेता है।

पीड़िता के मुताबिक 7 अगस्त की शाम को आरोपी ने नए नंबर से वीड़ियो कॉल की। कॉल रिसीव की तो वो वीडियो कॉल शिवम सिंह की थी। शिवम ने कहा कि तुम बात नहीं करोगी तो मैं अपने हाथ की नस काट लूंगा और तुम्हें भी जान से मार दूंगा।

छात्रा ने बताया कि अगले दिन रात को वह शिवम चाकू लेकर मेरे घर पहुंच गया और दरवाजा खोलने को कहा, मैंने गेट नहीं खोला तो जान से मारने की धमकी दी। मैं पुलिस और महिला हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की। सैरपुर पुलिस पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.