आटो चालक व मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
1 min read
लखनऊ। राजधानी के थाना बंथरा व पीजीआई में आटो चालक व मजदूर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मनीष पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव हालपता-ग्राम धावापुर ने थाना बंथरा पर सूचना दिया कि वह ग्राम धावापुर में करीब 15 वर्षों से सपरिवार निवास कर रहा है। सोमवार को उसका भाई संदीप पाल उम्र करीब 27 वर्ष समय करीब छह बजे सुबह अपने घर ग्राम धावापुर से शौच करने गांव क बाहर खेतों में गया हुआ था।
जहां पर तालाब के किनारे लगे चिलबिल के पेड़ से मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसका भाई शराब पीने का आदी था। उसके भाई पत्नी की करीब दो वर्ष पूर्व देहान्त हो चुका है। इसी कारण से उसका भाई काफी तनाव में रहता था। इस सूचना पर एसआई विजय प्रताप ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक आटो चलाता था। मृतक के एक पुत्र उम्र करीब छह वर्ष है। दूसरी घटना थाना पीजीआई थाना क्षेत्र की है। गोपाल पुत्र स्व. सुखीराम निवासी ग्राम रेवतापुर सुकूरपुर ने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि उसका भांजा शिवकुमार उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र अशोक जो कि उसके साथ रहता था ने रविवार की रात्रि को उक्त घर के प्रथम तल पर बने कमरे में मफलर का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाकर आत्हत्या कर लिया है। सुबह में जब वह अपने भांजे शिवकुमार उपरोक्त को जगाने के लिए गया तो पता चला कि उसके भांजे ने फांसी लगा लिया है। इस सूचना पर एसआई मोहसिन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक बचपन से ही अपने मामा के उपरोक्त पते पर रहता था। मृतक मजदूरी करता था। मृतक अविवाहित था।
