July 6, 2025

घर में घुसकर चोरी करने वालों का भंडा फोड़, 5 गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

लखनऊ। थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाले पांच शातिर चोर अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के दो वाहन, तांबे का तार 4.2 किग्रा, सफेद तांबें का तार 4.4 किग्रा व एक समरसेवल मोटर का सिलेण्डर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम फिरोज खान, साहिल, मुन्ना उर्फ समीर, दीपान्शू उर्फ प्रियांशू, निलोफर उर्फ गिट्टा पुत्री मुन्नाखान है। इन सभी को गंगाखेडा रेलवे अण्डरपास रेलवे लाइन के किनारे से चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सोमवार को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग सहससोवीर मेदिर तिराहे पर कर रही थी। तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने वाले कुछ लोग हंस खेडा की तरफ से गंगा खेडा की तरफ चोरी का सामान बेचने जाने वाले है उनके पास चोरी का सामान व चोरी की बाइक व स्कूटी है। यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए टीम मौके से रवाना होकर गंगा खेडा रेलवे अण्डर पास के बगल स्थित रेलवे लाइन के किनारे आड़ में छिपकर आने वाले बाइक सवार व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर बाद हंस खेडा की तरफ से आ रहे दो बाइक को देखकर मुखबिर ने बताया कि यही वह व्यक्ति हैं जिनके बारे में मैने आपको लोगों को बताया है। पुलिस ने सभी को मौके से दबोच लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो बाइक पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फिरोज खान पुत्र मुन्ना खान निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा, दूसरे ने अपना नाम साहिल पुत्र तजम्मुल निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा तथा स्कूटी पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना उर्फ समीर पुत्र तजम्मुल निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा, चौथे ने अपना नाम दीपान्शू उर्फ प्रियांशू पुत्र महेश कुमार निवासी संजय नगर मिल एरिया चौकी के पीछे थाना बाजारखाला, पांचवे ने अपना नाम निलोफर उर्फ गिट्टा पुत्री मुन्नाखान निवासी दरियापुर मीना बेकरी एफसीआई गोदाम के पास थाना ताल कटोरा बताया।

भागने का कारण पूछा गया तो सभी ने बताया कि हमारे पास चोरी का सामान जिसे बेचने जा रहे थे व दोनों गाड़ी चोरी की है पकड़े जाने के डर से भागना चाह रहे थे किन्तु आप लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई तो फिरोज के पहने पैण्ट की बायी जेब से 850 रुपये नगद व दाहिनी जेब से एक चाभी स्टील रिंग, साहिल के दाहिनी जेब से 980 रुपये नगद, मुन्ना उर्फ समीर के पैण्ट की बायी जेब से 950 रुपये नगद, दीपान्शू उर्फ प्रियांशू के पहने पैण्ट की बायी जेब से 930 रुपये नगद तथा निलोफर उर्फ गिट्टा पहने पैण्ट की दायी जेब से 1180 रुपये नगद बरामद हुआ। स्कूटी की डिग्गी से तांबे का तार, एक समरसेवल मोटरा, एक हथौड़ी, एक पिलास, एक पेसकस बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.