बेटे ने पिता से मांगे शराब के लिए पैसे, नही दिए तो कुल्हाडी से काट डाला
1 min read
बीकेटी, लखनऊ। शराब के लिए पैसे न देने पर दुर्जनपुर गांव में निवासी कलयुगी बेटे पिंटू ने अपने पिता बृजलाल को कुल्हाडी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल्हाडी बरामद कर लिया है।
मृतक बृजालाल के बडे भाई बद्री प्रसाद ने बताया कि, मृतक बृजलाल उनका छोटा भाई है। उसके परिवार में दो बेटे है पिंटू छोटा बेटा है। वह पिता से सोमवार रात शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। लेकिन बृजलाल ने पैसें नही दिए। इसको लेकर दोनो के बीच झगडा भी हुआ था। रात लगभग साढे दस बजे जब बृृजलाल छत पर सोने जा रहा था। इसी दौरान सीढी से चढने के बीच पिटूं ने अपने पिता पर पीछें से कुलहाडी से सिर पर कई वार कर दिए।
खून से लथपथ बृजलाल जमीन पर गिर गए और पिंटू फरार हो गया। रात लगभग साढे 11 बजे खून से लथपथ बृजलाल को राम सागर मिश्र हास्पिटल ले जाया गया जहां से टामा सेंटर रिफर कर दिया गया। ट्रामा में इलाज के दौरान रात एक से दो के बीच उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग की गयी कुल्हाडी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
