तीन वर्षीय मासूम को कार चालक ने रौंदा, मौत
1 min read
लखनऊ। थाना अलीगंज क्षेत्र से रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक कार चालक युवक ने घर के बाहर खेल रही एक मासूम बच्ची को रौंदने के बाद फरार हो गया। मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर अलीगंज थाना क्षेत्र में अभिषेक राजवंशी पुत्र स्व यशकरन राजवंशी ग्राम पैरवा थाना संदना, जनपद सीतापुर निवासी है और लखनऊ में डीएस कालोनी सीतापुर रोड पर उसकी पुत्री राधिका (3) उर्फ कशिश घर के बाहर खड़ी थी। अचानक कालोनी के स्थानीय निवासी युवक कुनाल सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी डीएस कॉलोनी सीतापुर रोड ने लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए मासूम बच्ची टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
परिजनों ने घायल अवस्था में अपनी पुत्री को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
