सदर बाजार के व्यापरियों ने DCP ट्राफिक को ज्ञापन सौपा
1 min read
व्यापरियों ने ज़ाम से बचाव के लिए निजी पार्किंग मित्र लगा कर यातायात सुचारू रखने की पहल की
लखनऊ। यातायात पुलिस द्वारा सदर बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने से उत्पन्न होने वाली समस्या के निराकरण के लिए सदर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व मे डीसीपी ट्रैफिक से मिला। सदर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर ने डीसीपी यातायात को अवगत कराते हुए कहा सदर बाजार में वाहनों की पार्किंग के लिए सार्वजनिक पार्किंग स्थल की समुचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में नो पार्किंग जोन बनाए जाने से व्यापारियों के सामने एवं ग्राहकों के सामने समस्या उत्पन्न हो जाएगी उन्होंने कहा व्यापारी भी जाम की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तथा यातायात सुचारू रूप से रखने हेतु स्वयं से अपने निजी पार्किंग मित्र लगाकर जाम की समस्या का समाधान करेंगे।
अवगत कराया की सदर बाजार में पार्किंग का स्थान न होने के कारण सदर बाजार में जाम लगता है। इसी क्रम में डीसीपी द्वारा व्यापारियों को आश्वासन दिया गया की उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आपकी समस्या से अवगत कराया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में सदर बाजार के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर संरक्षक श्री मंदिर अग्रवाल उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल मंत्री विकास अग्रवाल सुभाष अग्रवाल सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
