July 6, 2025

सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल का वर्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न

1 min read
Spread the love

बहराइच। स्थानीय सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव मिलन पैलेस में संपन्न हुआ।इस अवसर पर, आनंद किशोर पांडे वरिष्ठ संपादक खेल जगत, श्री अजय कुमार शर्मा डी०जी०सी० राजस्व, श्री आनंद तिवारी प्रबंधक आर्यावर्त बैंक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक श्री विजय गौड़ ने सभी विशिष्ट अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023-24 विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार,स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2022-23 की हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्र आशुतोष दुबे को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा तीन व चार से संयुक्त रूप से सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली गौरीप्रिया सिंह,92.81% कक्षा 5 व कक्षा 6 से कौस्तुभ मणि शुक्ला , 98.20% तथा कक्षा 7 व कक्षा 8 से अर्पित , 98.34% को टैबलेट स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा से प्रथम स्थान पाने वाले प्रत्यूष वर्मा कक्षा-यूकेजी, मोहम्मद अली कक्षा एक , अलवीरा खान कक्षा दो, फारूक आजम कक्षातीन, रुद्राशीष पटेल कक्षा चार ,अर्पित वर्मा कक्षा 5, अनुराग रंजन कक्षा 6, वर्णिका शुक्ला कक्षा 7, अंश श्रीवास्तव कक्षा 8 को साइकिल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा से सर्वोच्च 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी उपहार स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की सभी विशिष्ट अतिथियों ने प्रशंसा की एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती असमी अतीक , प्रधानाचार्य शिक्षा श्रीमती रीना कश्यप , विद्यालय समन्वयक श्रीमती ऋतु गौड़ , विद्यालय कार्यालय प्रभारी अंशू गौड़ ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.