July 6, 2025

अंतिम संस्कार के नहीं थे पैसे पुलिस ने बढ़ाये हाथ

1 min read
Spread the love

लखनऊ। पुलिस का नाम सुनते ही लोगों को घबराहट होने लगती है और लोग उससे दूरी बनाने का प्रयास करते है।लेकिन राजधानी की कमिशनरेट पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में खाखी को छवि को यादगार बनाने का काम किया।जहाँ थाना हजरतगंज क्षेत्र में एक परिवार पति पत्नी और दो बच्चे रहते है और उसके मुखिया की मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई और महिला के पास अंतिम संस्कार के पैसे न होने से दुखी महिला के परिजन बन इंस्पेक्टर हजरतगंज और चौकी इंचार्ज ने उसके मृतक पति के शव को कन्धा देकर उसका अंतिम संस्कार कराया।

जानकारी के अनुसार मृतक बबलू तिवारी नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ मीराबाई मार्ग पर फुटपाथ पर रहते थे और जीवन यापन के लिए चाय बेचने का काम करते थे। काफी समय से मृतक बबलू तपेदिक रोग से ग्रसित था। जिसके चलते उसकी पत्नी ही दुकान चलाती थी और पति का इलाज करती थी।

लेकिन मंगलवार सुबह उसके पति की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी अपने पति के शव के पास बैठी रो रही थी तभी चैकी इंचार्ज लक्ष्मण मेला के इंचार्ज अविनेन्द्र यादव ने महिला से बात की तो पता चला की उसके पति की मृत्यु हो गई है और उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं है तो चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज विक्रम सिंह को दी तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक बबलू का हिन्दू रीती रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.