मेडिकल कॉलेज के वार्ड में लगी आग मची भगदड़
1 min read

पसरा अंधेरा, पुलिस प्रशासन सहित दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंची
जग दर्पण कार्यालय
झांसी। मेडिकल कॉलेज में देर रात वार्ड में आग लगने पर भगदड़ मच गई। आनन फानन में लोग अपने अपने बच्चों को बैड से उठाकर भागने लगे। गर्भवती महिलाओं को भी परिजन लेकर दौड़े आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़िया सहित जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है। धुआं के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग प्रसूता विभाग से चीख पुकार के साथ लोग अपने अपने नव जात बच्चों को बैड से उठाकर बाहर भागने लगे।

लोगों के कहना था काफी धुंआ हो रहा है आग लगी हुई हैं। घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड ओर पुलिस टीम को मिली। सूचना पर पहुंची दमकल ओर पुलिस ने राहत का कार्य शुरू कर दिया है। वही मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन भी मौके पर है। बताया जा रहा है कि धुआं के चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं खबर सूत्रों से मिली है कि इस आगजनी की घटना ने मशीनों तथा वार्ड में भर्ती आधा दर्जन से अधिक नवजात की मौत हो गई है आग इतनी भयानक है कि अन्य नवजातों को बचाने के लिए दमकल, पुलिस, मेडिकल प्रशासन, जिला प्रशासन वार्ड के खिड़कियों के शीशे दरवाजे तोड़कर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे है।
झांसी कमिश्नर प्रमिल कुमार दुबे, डी आई जी कलानिधि नैथानी,पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वही विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन भी मौके पर पहुंची और लोगों को सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में परिजनों से कहा कि हम आपके साथ हैं मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और चिल्ड्रेन वार्ड में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से सहायता राशि का भी ऐलान कर दिया गया है। मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा मुखिया मायावती और सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी हादसे पर अफसोस जाहिर किया है।

मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि 17 नवजात बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। 7 घायल बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। 8 बच्चे अपने माता-पिता के साथ घर चले गए हैं। 6 बच्चों के परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके लिए प्रयास चल रहा है।मामले की अस्पताल, जिला और राज्य स्तरीय जांच के आदेश मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।