पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने युवक के साथ मारपीट कर किया लहूलुहान
1 min read
पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने युवक के साथ मारपीट कर किया लहूलुहान

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। नगर के मोहल्ला प्रताप नगर में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितो ने युवक को लोहे की धातु व लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया मोहल्ला प्रताप नगर निबासी आशुतोष बुधौलिया निबासी का कुछ दिनों पूर्व कुछ युवकों से विबाद हुआ था सोमवार को
जब वह अपने घर के पास खड़ा हुआ था तभी चार पांच आरोपितो ने उसे घेर लिया और लाठी डंडों से मारकर गम्भीररूप से घायल कर वहां से भाग गए प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जांच की जा रही जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।