प्रभारी तहसीलदार बने जितेंद्र सिंह पटेल
1 min read
प्रभारी तहसीलदार बने जितेंद्र सिंह पटेल
पीड़ित लोगो की मदद के लिये कार्य करेगे-जितेंद्र पटेल

जब दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। कोंच के प्रभारी तहसीलदार के रूप मे अब नायाब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल को पद भार दिया गया है मिली जानकारी मे डीएम राजेश कुमार पांडेय ने उन्हे यह जुम्मेबारी सौंपी है जहाँ नये तहसीलदार के पद पर जितेंद्र सिंह पटेल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्य भार ग्रहण करने के समय उन्होंने कहा की पीड़ित लोगो की मदद के लिये वह कार्य करेगे और शासन की मंशा अनुरूप लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने का प्रयास करेगे उन्होंने कहा जनता की सेवा के लिये वह सदेव तत्पर रहेगे।
बता दे की निवतर्मांन तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को शासन ने प्रमोट कर दिया है और अब वह एसडीएम बन गये है और उन्हे डीएम राजेश कुमार पांडेय ने माधोगढ तहसील मे एसडीएम न्यायिक के पद पर नियुक्त कर दिया है फिलहाल नये तहसील दार जितेंद्र सिंह पटेल काफी अच्छे अधिकारी है और वह मिलन सार और व्यवहारकुशल और जनता के हितैषी बताये जाते है और कार्य के प्रति वह काफी सख्त है और वह कार्य के प्रति लापरवाही उन्हे पसंद नही है।