समय पर वेतन न मिलने को लेकर पीआरडी जवानों ने सीडीओ को सौपा ज्ञापन
1 min read
समय पर वेतन न मिलने को लेकर पीआरडी जवानों ने सीडीओ को सौपा ज्ञापन
शासनादेश का पालन न करने का लगाया आरोप

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
उरई (जालौन)। दर्जनों पीआरडी के जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए समय पर वेतन न दिये जाने तथा शासनादेश की विभाग के अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाये जाने का आरोप लगाया है।
पीआरडी जिलाध्यक्ष नारायणदास के नेतृत्व में उमेश सिंह परिहार, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भारत, नरेन्द्र सिंह, गजाधर, सुरेंद्र कुमार, शिवशंकर, रामकुमार, नारायण सिंह, किशुन प्रसाद, उमाशंकर आदि ने कलैक्ट्रैट पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है कि सभी जवान कर्तव्यनिष्ठा के साथ डयूटी का निर्वाहन 395 रुपये दैनिक डयूटी करते है जिससे परिवार का पालन दूभर है।
जबकि शासन के नियमानुसार मानदेय का भुगतान अगले 06 तारीख तक डालना आपके आदेशानुसार सुनिश्चित है लेकिन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग की लापरवाही के चलते चार माह से मानदेय भुगतान नहीं किया जा सका है।जबकि पीआरडी जवान विभिन्न विभागों में डयूटी कर रहे है इसके बाद भी मानदेय समय पर नहीं दिया जाता है। पीआरडी जवानों ने मानदेय भुगतान करवाये जाने की मांग की है जिससे पीआरडी जवानों की दीपावली अंधेरी न हो सके।