अच्छी व्यवस्था किये जाने पर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य सम्मानित किये गये
1 min read
अच्छी व्यवस्था किये जाने पर पालिका के ईओ पवन किशोर मौर्य सम्मानित किये गये

जग दर्पण/मारुति नंदन
कोंच (जालौन)। नगर मे राम लीला महोत्सव राम बारात गढ़ी पर छठ मेला नवरात्रि महोत्सव दशहरा मेला देवीय विसर्जन और अन्य कार्य क्रमो मे नगर के तमाम इलाको मे बढिया और साफ सफाई रोशनी पेयजल आदि की अच्छी व्यवस्थाओ पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य और उनकी वर्क टीम को सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान समारोह के आयोजक नगर के युवा समाजसेवी और माँ गोरी देवी जागरण समिति के आयोजक विवेक अग्रवाल चेनु पण्डा विकास पटेल पडरी सहित अन्य लोगो ने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य अवर अभियंता अरुण कुमार सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन सभासद माधव यादव सभासद आवेश जाटव आदि को माला पहनाकर और अंग वस्त्र उडाकर सम्मानित किया इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ने कहा की वह नगर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिये कार्य कर रहे है और उनका प्रयास रहता है।
की नगर को गन्दगी से मुक्त रखा जाए साथ ही वह नगर के चोमुखी विकास कराये जाने के लिए ही काम कर रहे है उन्होंने नगरवासियो से अपेक्षा की है की वह नगर को सुंदर स्वच्छ बनाने मे पालिका का सहयोग करे और नगर के विकास मे भागीदार बने सफाई इंस्पेक्टर हरि शंकर निरंजन ने कहा की नगर मे चाहे कोई सा भी त्यौहार हो या न हो वह सफाई व्यवस्था को प्रमुखता के साथ देखते है और सफाई व्यवस्था के लिये दिनरात लगे रहते है नगर मे गन्दगी हटाना मेरा कर्तव है।
इस अवसर पर आयोजक विवेक अग्रवाल चेनु और विकास पटेल ने कहा की नगर पालिका की तरफ से अब की बार बहुत अच्छी व्यवस्था रही और सभी त्योहार शांति हर्षोउलास के साथ सम्पन्न हो गये नगर पालिका से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है इस, दोरान कई भले लोग मौजूद रहे।