रश्मि पाल अखिल भारतीय पाल महा सभा की महिला जिलाध्यक्ष बनी खुशी की लहर
1 min read
महासभा को मजबूत करने के लिये कार्य करूँगी-रश्मि पाल

जग दर्पण/मारुति नंदन मिश्रा
कोंच (जालौन)। आज अखिल भारतीय पाल महासभा की एक जरूरी बैठक बुलाई गई सर्व सम्मति से अखिल भारतीय पाल महासभा महिला महासभा के पद पर रश्मि पाल को बतोर जिलाध्यक्ष चुना गया है इस अखिल भारतीय पाल महासभा की एक मीटिंग पाल महासभा के जिला अध्यक्ष सेवा राम पाल ने अध्यक्षता करते हुये यह घोषणा की इस रश्मि पाल के जिलाध्यक्ष बनने पर महासभा से जुड़े अतर सिंह पाल कल्याण पाल, बटेश्वर पाल, पूर्व जिला अध्यक्ष, बुध सिंह दादा सर्वेश पाल, पूरन सिंह पाल, अरविंद पाल अंशुल पाल, मानसिंह पाल विशाल पाल, शंकर लाल पाल, सुखदेव सिंह पाल,
लेखराज पाल इंद्रजीत पाल, हरचरण पाल डॉक्टर दर्शन सिंह पाल, डॉक्टर सुरेंद्र पाल, राम अवतार हरि राम पाल, लालजी पाल बलराम पाल जमालपुर जगराम सिंह पाल, मनी रामपाल, जगदीश पाल तहरपुर, सीताराम पाल विक्रम कुमार पाल राजेंद्र सिंह पाल, प्रबंधक महाकवि कालि दास, सुनील पाल सहित समाज के तमाम अच्छे भले लोग उपस्थित रहे इस नई जुम्मेवारी को लेकर जिलाध्यक्ष रश्मि पाल ने कहा की वह महासभा की मजबूत बनाने के लिये तेजी के साथ कार्य करेगी और इस महासभा मे महिला ओ को जोड़ने के लिए जिले भर मे दोरा कर जोड़ने के लिये काम करेगी।