धूमधाम से गाजे बाजे के साथ हुआ देवी विसर्जन
1 min read
धूमधाम से गाजे बाजे के साथ हुआ देवी विसर्जन

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच। नवरात्रि समापन के बाद नगर में धूमधाम से देवी विसर्जन किया गया और देर रात्रि तक नगर के ऐतिहासिक धनु तालाब में देवी विसर्जन चलता रहा वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम ज्योति सिंह सीईओ अर्चना सिंह कोतवाल अरुण कुमार राय ने संभाली नगर के गली मोहल्लो में सुबह से ही देवी विसर्जन की तैयारी होने लगी थी और देवी मां के स्वागत के लिए
लोगों ने अपने-अपने दरवाजो पर सुंदर भव्य रंगोली सजाई जब देवी मां का विमान भक्तों के दरवाजे पर पहुंचा तो भक्तों ने देवी मां की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया इसके बाद सभी देवी प्रतिमाएं एकत्रित हुई और नगर में भव्य शोभा यात्रा निकल गई जिसमें भक्तों ने नम आंखों से देवी मां को बिदा किया और शाम को सभी देवी प्रतिमाएं नगर के ऐतिहासिक धनू तालाब पहुंची जहां पर विधि विधान से सभी देवी प्रतिमाओं का क्रमबद्ध तरीके से विसर्जन किया गया।
धनु तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए थे शोभा यात्रा में भारी संख्या में भक्त नाचते गाते चल रहे थे वही नगर पालिका परिषद के पास पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभी देवी प्रतिमाओं के दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।