तीन दिवसीय जिला स्तरीय एलथेटिक्स प्रतियोगिताये चौदह अक्टूबर से एसआरपी इंटर कालेज मे
1 min read
तीन दिवसीय जिला स्तरीय एलथेटिक्स प्रतियोगिताये चौदह अक्टूबर से एसआरपी इंटर कालेज मे

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एस आर पी इंटर कालेज कोंच के परिसर मे चौदह अक्टुबर को होगा और इसका उद्घाटन सुबह नो बजे माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन करेगे यह तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं चौदह से सोलह अक्टूब तक होगी इन प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय कॉलेज समेत टीमें प्रति भाग करेगी प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर सीनियर पुरुष और महिला दोनों वर्गाें में किया जाएगा इस सम्बन्ध मे कार्यक्रम संयोजक व एसआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं।
इस कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष डीएम राजेश कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पण्डित, विशिष्ट अतिथि एस पी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार और विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा स्वागत कर्ता नीरज कुमार प्रबंधक एस आर पी इंटर कालेज जिला क्रीड़ा सचिव महेंद्र नाथ पटेल, आदि रहेंगे इस मौके पर अरविंद राजपूत पी ई टी सेठ व्रन्दावन कोंच अतुल कुमार अध्यापक एस आर पी साकेत शांडिल्य शैलेन्द्र मोहन बसेडिया रमेश पांडेय नरेंद्र परिहार रविन्द्र कुमार धीरेंद्र निरंजन विपिन निरंजन उत्तम सिंह जी सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।