अमर चन्द्र इंटर कालेज से मोटर साइकिल चोरी
1 min read
मोटर साइकिल का लॉक तोड़कर चोरी

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी मोहम्मद सोएब पुत्र मोहम्मद ने कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है की दिनांक बारह अक्टुबर को प्रार्थी के बड़े पापा के लड़के का प्रोग्राम था जिस प्रोग्राम गहोइ भवन मे वह भी गया था प्रार्थी ने अपनी मोटर साइकिल लेकर आया था
जिसका नम्बर यूपी 92 आर 7196 इसप्रेंडर पिरो है जो सात बजे रात को अमर चन्द्र इंटर कालेज मे अंदर पार्किंग मे खड़ी कर दी थी और वह खाना खाने प्रोग्राम मे शामिल होने चला गया जब वह वापिस करीबन नो बजे रात को आया तो वहाँ पर मोटर साइकिल गायब मिली मेरी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये उसने मोटर साइकिल को खोज बीन कर जान कारी की मगर वह नही मिली उसने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।