कैंट स्थित मंदिर में मूर्ति खंडित करने का आरोपी सुनील राजपूत गिरफ़्तार
1 min read
नवरात्र में माता की मूर्ति खंडित करने वाला गिरफ्तार, सुनील ने पहुंचाई थी हिंदू आस्था को चोट

जग दर्पण/एम ए कुरैशी
लखनऊ। थाना कैंट अंतर्गत मरी माता के मंदिर में माता की मूर्ति को खंडित करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में कैंट पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने खुद को नशे का आदी बताया है। नशे की लत के चलते अक्सर मंदिर से चढ़ावा पार करता था आरोपित सुनील

आरोपी सुनील पुलिस की गिरफ्त में…
बुधवार की रात आरोपित सुनील द्वारा मंदिर में चढ़ावा उठाने के प्रयास के दौरान ही घटना दी गई थी अंजाम उल्लेखनीय है कि सुनील ने मरी माता के मूर्ति के हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया था। कैंट थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया था। पुलिस ने सभी लोगों को समझा बुझाकर वापस कराने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वहां पर दूसरी मूर्ति स्थापित करवाई थी। इस घटना के दोषियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। अभियुक्त सुनील राजपूत गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में दो जगहों पर मरी माता का मंदिर है। तोपखाना के पास स्थित मरी माता के मंदिर के पास यह घटना की गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से दूसरी मूर्ति को स्थापित कर दिया गया था। मंदिर के आस–पास कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। मूर्ति खंडित करने वाले अभियुक्त सुनील राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त स्वयं को नशे का आदी बता रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।