कोतवाल ने बैठक कर निर्देश दिये
1 min read
कोतवाल ने बैठक कर निर्देश दिये

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। कोंच की भेंड़ चौकी परिसर में मूर्ति विसर्जन को लेकर बैठक का की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में देवी रखी हुई है उनकी विसर्जन को लेकर भक्तगणों के साथ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देवी पंडाल के कमेटी के सदस्यों के साथ में बैठक की ओर उनका मूर्ति विसर्जन में किसी भी कोई भी अराजक तथा ना फैलाएं नहीं तो की जाएगी।
कार्रवाई कोतवाल अरुण कुमार राय ने कहा अगर आप सभी को कहीं भी कोई भी समस्या हो तत्काल मेरे नंबर पर सूचना दें शीश को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी शांतिपूर्ण तरीके से आप सभी लोग मूर्ति विसर्जन करें और पुलिस की टीम लगातार आप सभी के साथ में रहेगी और कोई भी समस्या हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें बैठक में कोतवाल कोच अरुण कुमार राय चौकी प्रभारी सुशील कुमार सुशील कुमार दीवान हर गोविंद कांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। धनपाल जाटव बालजी। कुशवाहा खोहा कबी शिवहरे भेंड़ मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।