श्रीमती लोहिया की पुण्यतिथि पर परिजनों ने जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया
1 min read
श्रीमती लोहिया की पुण्यतिथि पर परिजनों ने जरूरतमंदों को भोजन खिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया
लोहिया जी का सम्पूर्ण जीवन परोप कारी रहा- प्रदीप गुप्ता

जग दर्पण/मारुति नंदन मिश्रा
कोंच (जालौन)। आज भाजपा नगर अध्यक्ष कोंच सुनील लोहिया पूज्यनीय माताजी श्रीमती देव कुमार लोहिया पत्नी स्वर्गीय श्री उमाशंकर लोहिया भदारी वालों की द्वितीय पुण्य-तिथि पर दरिद् नारायण सेवा समिति में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और उनके चित्रपर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शिवम जी के मुख्य आतिथ्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, गहोई सेवा समिति अध्यक्ष आनंद सकेरे के विशिष्ट आतिथ्य एवं शिक्षाविद देवेंद्रद्विवेदी की अध्यक्ष ता में आहूत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी वक्ता ओं ने श्रीमती देव कुमारी लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्हों ने जीवन भर धर्म पुण्य कर धार्मिक मामलों में व्यस्त रहते हुए दीन दुखियों की मदद कर परोपकारी जीवन जिया है उनके ही पुण्य प्रताप से उनके पुत्र पुत्रियां अच्छा कारोबार करते हुए सुखीजीवन जी रहे हैं।
माता-पिता की स्मृति में कार्यक्रमों का आयो जन करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम का कुशल संचालन द्ररिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरे लाल यादव बाबूजी और आभार उनके पुत्र भाजपा नगर अध्यक्ष कोंच सुनील लोहिया ने व्यक्त किया तथा उनके सबसे छोटे पुत्र कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता अवनीश कुमार लोहिया ने सभी का स्वागत किया इस अवसर पर गल्ला व्यापारी अनिल लोहिया उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया प्रवक्ता डॉ सरोज लोहिया, शिक्षका डॉ सुनीता गुप्ता परि जनों सहित शिक्षक उपवन सिंह वटालू, सर्राफा व्यवसायी प्रभंजन गर्ग समाजसेवी अवध यादव, धर्मदा रक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष केशव ववेले , नगर कार्यवाह ऋषभ जी, पुष्पेंद्र जी, गोविंद जी, आदर्श जी एवं राजीव अग्रवाल आदि सभी उपस्थित जनों ने सर्वप्रथम जरूरमंदों को भोजन परोस कर और उनके चित्र पर पुष्प्स जलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया।