July 6, 2025

कोंच मे ऐतिहासिक विजयी दशमी मेले का हुआ आयोजन मेघनाथ और रावण के पुतलो का हुआ दहन हजारों की तादाद मे उमड़ी भीड़

1 min read
Spread the love

कोंच मे ऐतिहासिक विजयी दशमी मेले का हुआ आयोजन मेघनाथ और रावण के पुतलो का हुआ दहन हजारों की तादाद मे उमड़ी भीड़

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे

कोंच। आज जनपद जालौन के कोंच नगर में बिजया दसमी के दिन धर्मदा रक्षिणी सभा रामलीला द्वारा प्राचीन धनुताल मैदान पर जहाँ पर प्राचीन लंकेस्वर हनुमान जी का मंदिर और शनि मंदिर के प्रांगड़ में रावण एवं मेघनाथ को दौड़ा दौड़ा कर मारा गया।

हम आपको बताते चले की कोंच नगर में दशहरा (रावण बध) की लीला होती है पुरे भारत में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगीl इसलिए कोंच नगर में मनाया जाने बाला यह मेला बड़ी दूर दूर से देखने को आते है! इस दौरान प्रशासन में जिलाधिकारी श्री राजेश पांडे, एवं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, क्षेत्राधिकारी महोदया अर्चना सिँह, एस डी एम ज्योति सिंह, तहसीलदार बी के गुप्ता ऐबम माधोघर विधायक मूलचंद निरंजन एवं पूर्व अध्यक्ष नगरपलिका कोंच प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सिरोठिया एवं पत्रकार टीम में अरुण दुवे, संजय गोस्वामी, जय राम तिवारी, नीरज कुमार,पवन कुमार, राजेंद्र बिस्कर्मा, राजेंद्र यादव, जावेद अली, लाल सिंह यादव, असफाक उल्ला खां, रविकांत द्विवेदी, मारूति नंदन, कृष्ण कुमार पटेल आदि मौजूद रहे एवं पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने शांति व्यवस्था में अहम भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.