गंदगी से पटा पड़ा मुख्य मार्ग का नाला
1 min read
पालिका के सफाई निरीक्षक कर रहे अनदेखी

जग दर्पण/मारुति नंदन
उरई (जालौन)। जिला मुख्यालय उरई शहर के मुख्य मार्ग से निकलने वाला नाला गंदगी से पटा पड़ा है जिसके अंदर उठने वाली दुर्गंध से आसपास के दुकानदारों का जीना दुश्वार होता दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी नगर पालिका परिषद उरई में तैनात सफाई निरीक्षण आंखें बंद किये हुए बैठे है।
जिसका खामियाजा मुख्य मार्ग के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय उरई मुख्य राजमार्ग से जो नाला निकला है जिसकी सफाई के नाम पर नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा लाखों रुपये खर्च किये गये इसके बाद भी शहर के बाजार से बीचों-बीच निकला नाला गंदगी से पटा पड़ा है। बताते चले जिस जगह से यह नाला निकला है।
उसके हर तरफ दुकाने है जिन पर नाले के अंदर से उठने वाली दुर्गंध की बजह से न तो दुकानदार ही बैठ पा रहे और न खरीददार आते है। इसके बाद भी नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई निरीक्षक जान कर भी अंजान बने नजर आ रहे है। नाले पास के दुकानदारों ने नाला सफाई करवाये जाने मांग पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी से की है।