नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता धनुताल मैदान पहुंचे
1 min read
दशहरा मेला लेकर मैदान की व्यवस्था को चेक किया
दशहरा मेला मे किसी तरह की कोई समस्या न रहे-प्रदीप गुप्ता

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नगर के ऐतिहासिक धनुताल मैदान मे जा पहुंचे और बारह अक्टुबर को होने वाले दशहरा मेला की व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली और मैदान की व्यवस्थाये चेक की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा की बारह अक्टुबर विजय दशमी दशहरा है और इस धनुताल के मैदान मे यह दशहरा मेला का आयोजन होता है।
इस मेले मे बड़ी संख्या मे लोग मेला को देखने आते है इससे पहले मेला मैदान की साफ सफाई व्यवस्था ठीक हो और कोई कमी न रहे उन्होंने निर्देश दिये की इस मेला मे कोई कमी न रहे इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कोंच के युवा सभासद दंगल सिंह यादव सभासद माधव यादव सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन आर आई सुनील कुमार यादव सफाई नायक चिंटू शांडिल राजा गुप्ता कर्मचारी सरताज सहित कई लोग मौजूद रहे।