ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया ने पत्र दिया
1 min read
एसडीएम ज्योति सिंह को पत्र देकर किसानो की समस्या हल करने का अनुरोध किया

जग दर्पण/कृष्ण कुमार
कोंच (जालौन)। आज मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष और ग्राम कमतरी भेपता के मोजुदा प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया ने एक पत्र एसडीएम ज्योति को दिया और इस दिये पत्र मे जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया ने अवगत कराया है की ग्राम पंचायत कमतरी और भेपता गाँव मे मौजा मे बीते दिनों नून नदी मे आई बाढ़ आ जाने के कारण कई किसानो की बाई गई फसले नष्ट हो गई थी जिसमे कई किसानो की फसलो का मुआबजा अभी तक नही मिला है उन्होंने जनहित और किसानो के हित मे जल्द से जल्द फसलो का मुआबजा दिलाने की मांग की है।