July 6, 2025

जगत जननी दुर्गा माता का साक्षात स्वरूप होती हैं कन्याएं – लाला शुक्ला एडवोकेट

1 min read
Spread the love

मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कालेज लालापुर में एक बार फिर हुआ कन्या पूजन

जग दर्पण/आलोक शुक्ल

प्रयागराज माँ शिवकुमारी शुक्ला इण्टरकालेज भटपुरा लालापुर मसुरियन धाम बारा प्रयागराज में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर गुरु मां शारदा की प्रेरणा से कन्या पूजन महोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाते हुए क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु कन्या भोज का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रिय व न्यायप्रिय एस ओ लालापुर अजय कुमार मिश्रा रहे। विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला द्वारा थानाध्यक्ष लालापुर को गुरु मां शारदे की छवि भेंट किया गया।

कन्या पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत मातृस्वरूपा सभी कन्याओं का पैर धोकर टीका लगाकर धूप दीप से आरती करके सभी को भोग प्रसाद ग्रहण कराया।

तत्पश्चात माता स्वरूपा सभी कन्याओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर यथाशक्ति दक्षिणा भेंट कर सभी माता रुपी कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त कर विदा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के सभी बालकों को एवं राहगीरों को माता का भोग प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में एस0 ओ0 लालापुर अजय कुमार मिश्रा और विद्यालय के प्रबन्धक लाला शुक्ला (एडवोकेट), देवेश कुमार मिश्रा, शिवानन्द शुक्ला एडवोकेट,नागेश शुक्ला प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य सर्वेश चतुर्वेदी, विनय त्रिपाठी, चन्द्रशेखर यादव, सूर्यकान्त शुक्ला, अमितेन्द्र शुक्ला, सुग्गन लाल द्विवेदी, मनोज कुमार, विनोद कुमार पाठक, शौनक पाण्डेय, राममोहन यादव, प्रशांत त्रिपाठी, नीरज शुक्ला, प्रमोद वर्मा, अतुल पान्डेय, रोहित सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में माता दक्खिनी के सेवक अरुण पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ला, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, राजा शुक्ला, विद्यालय के संरक्षक श्री हरिकान्त शुक्ला एवं जीतू समेत माता शारदा के अनन्य सेवकों का विशेष योगदान रहा। जिसके लिए इन सभी महानुभावों का विद्यालय के प्रबन्धक एडवोकेट लाला शुक्ला के द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया उपस्थित सभी आगंतुकों व बच्चों ने भंडारे में माता आदिशक्ति जगत जननी मां जगदम्बा का प्रसाद प्रेमपूर्वक ग्रहण कर अपना जीवन कृतार्थ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.