उपजिलाधिकारी के आदेशों को तबज्जुब नहीं देते विद्युत विभाग और नगरपालिका के अधिकारी
1 min read
एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी विभाग ने नहीं की कोई कार्यवाही, समस्या जस की तस

जग दर्पण/अरुण कुमार दुबे
कोंच (जालौन)। बीते दिनों नवरात्रि से पूर्व हुई पीस कमेटी की बैठक के अगले दिन तिलक नगर वार्ड नंबर 9 में मार्ग को प्रकाशित करने एवं साफ सफाई को लेकर मुहल्ले के निवासी द्वारा पत्र लिखित के माध्यम से उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह को अवगत कराया कि लंबे समय से तिलक नगर नरिया के लोग बिना विद्युत कैसे जीवन यापन कर रहे थे किंतु 6 माह पूर्व विद्युत लाइन डल जाने और ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद एक उम्मीद की किरण जाग गई थी किन्तु काफी समय बीत जाने के बाद भी सप्लाई चालू नहीं की गई है।
जिसपर उपजिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार बताते चलें 27 सितंबर को नगर के सीमा विस्तारित क्षेत्र तिलक नगर वार्ड नंबर 9 के लोगों द्वारा नवरात्रि के शुरूवात से पहले पंचानन चौराहा से बाजार तक जाने वाले लिंक मार्ग (बायपास) को प्रकाश युक्त करने के लिए उपजिलाधिकारी कोंच को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कार्रवाई हेतु विद्युत विभाग और नगरपालिका दोनों को आदेशित किया था। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी किसी भी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
क्या उपजिलाधिकारी का आदेश दोनों विभागों के लिए निष्क्रिय है या फिर आदेश की अवहेलना कर ईमानदार उपजिलाधिकारी कोंच की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद दोनों विभागों द्वारा उपजिलाधिकारी के आदेश पर संज्ञान लिया जाता है या फिर वास्तव में आदेश को निष्क्रिय समझ कर अपनी मस्ती में व्यस्त रहेंगे।