डेराबारी गांव में बिरहा का आयोजन, झूमे श्रोता
1 min read
डेराबारी नवरात्रि दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार रात बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया

जग दर्पण/आलोक शुक्ल
बारा/प्रयागराज। डेराबारी गांव महामाया आदिशक्ति दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार की रात बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि नन्दंलाल पाल ने कहा कि धीरे-धीरे बिरहा, कव्वाली, नाटक जैसी पुरानी कला विलुप्त होते जा रहे है।
अभी के समय में लोग डिजिटल इंडिया के पीछे भाग रहे हैं। वर्तमान में गायन में फुहरता परोसी जा रही है। उसके विपरीत पुरानी परंपराओं में परिवार एक साथ बैठकर किसी भी नाटक, ड्रामा या फिल्म देखा करते थे। बदले समय में समाज में कार्यक्रमों में अश्लीलता का नौजवानों के ऊपर बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं पर भी खराब असर पड़ रहा है।
मौके पर गंगापारी शुक्ल और शंकर लाल पाण्डेय ने कहा कि काफी खुशी की बात है कि इस पुरानी परंपरा को यहां के लोग आज भी बरकरार रखते हुए बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह काबिले तारीफ है। शांति पूर्वक कार्यक्रम को कराने की बात कही। मंच के संचालन नन्दंलाल पाल ने किया। कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश के बिरहा गायक जियालाल यादव व गायिका ज्योति पटेल सहित पूरी टीम ने एक से बढ़कर एक बिरहा गाकर लोगों को रात भर झुमने को मजबूर कर दिया।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी के द्वारा सुरक्षा को लेकर पुलिस को तैनात किया गया था। वह स्वयं भी उपस्थित थे। मौके पर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के रवि पाल,राम कुमार पाल, बसंत राम पाल,राज नाथ पाल दीपक कुमार पाल शशी कान्तं पाल शिवश्याम पाल सहित अन्य मौजूद थे।