विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने ग्राम पंचायत मड़वां मे जन सुनवाई कार्यक्रम
1 min read
लोगों की समस्याओ को सुन उनके निस्तारण के लिए अधिकारियो को दिये निर्देश

जग दर्पण कार्यालय
झाँसी। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के उत्कृष्ट नेतृत्व मे उत्तरप्रदेश बिकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा हैं।
आज विधान परिषद क्षेत्र जनपद झाँसी विधानसभा मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत मड़वा मे सीसी रोड का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने किया एवं ग्राम पंचायत मड़वा मे आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित होकर लोगों की समस्याओ को बड़ी गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिये भाजपा के कट्टर नेता एवं विधान परिषद सदस्य RP निरंजन ने कहा की समय समय पर ऐसी जन चौपलो का आयोजन होता रहेगा एवं लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओ का निस्तारण इसी भांति किया।
जायेगा इस अवसर पर प्रधान संगठन मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप टांडा जी, श्री नंदकिशोर पटेल जिला महामंत्री कुर्मी समाज, श्री गिरीश घोष प्रधान बंगरा, श्री शम्भू पटेल प्रधान नोटा, श्री वीरेंद्र यादब प्रधान, श्री पंकज प्रधान इमिलिया, श्री कृपेन्द्र पटेल प्रधान धमना, श्री सूरज पटेल प्रधान खनुआ, जयप्रकाश पटेल, श्री मति मिथलेश देवी प्रधान मड़वा श्री विवेक पटेल मड़वा श्री राघवेंद्र पटेल, श्री विक्रम पटेल जी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।